darsh news

केके पाठक से लोहा लेने वाले बंशीधर ब्रजवासी ने जीता MLC उपचुनाव, NDA और INDIA गठबंधन को दिया बड़ा झटका..

Banshidhar Brajwasi, who took on KK Pathak, won the MLC by-e

Muzaffarpur - तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव में सत्ताधारी और मुख्य विपक्षी गठबंधन को करारा झटका लगा है  निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर ब्रजवासी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी विनायक गौतम दूसरे स्थान पर रहे हैं. राजद के गोपी किशन तीसरे स्थान पर जबकि सत्ताधारी जेडीयू के अभिषेक झा चौथे स्थान पर रहे.

वंशीधर ब्रजवासी को 27744 मत प्रप्त हुए.वहीँ दूसरे स्थान पर रहे जन सुराज के डॉक्टर विनायक गौतम को 10915 मतों से हराया

जीत के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बंशीधर ब्रजवासी ने सभी मतदाताओं का आभार जताया और उन्होंने कहा कि वे किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे और जनहित और शिक्षकों के हित की मांग को लेकर हुए आगे भी लड़ाई जारी रखेंगे.

 बताते चलें कि इस सीट पर जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर लगातार चुनाव जीत रहे थे इस लोकसभा चुनाव में हुए सीतामढ़ी से जीत कर वे सांसद बने थे जिसके बाद विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद यहां उपचुनाव हुआ और उनके स्थान पर चुनाव लड़ रहे जदयू के अभिषेक झा को करारी हार मिली है. वे चौथे स्थान पर रहे हैं, वहीं मुख्य विपक्षी दल के राजद के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर. इस चुनाव के परिणामों ने सत्ताधारी और मुख्य विपक्षी दलों के लिए बहुत बड़ा संदेश दिया है कि कहीं ना कहीं  राज्य का शिक्षित मतदाता उनसे नाराज चल रहा है. अब देखना है कि 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही सत्ताधारी और मुख्य विपक्षी दल के नेता इस रिजल्ट को किस रूप में लेते हैं ..

Scan and join

darsh news whats app qr