darsh news

बिहार चुनाव से पहले बेऊर जेल से जुड़े एक मामले में अनंत सिंह को मिली..., पहले भी...

Before the Bihar elections, Anant Singh got relief in a case

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना की एमपी एमएलए कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। एमपी एमएलए कोर्ट ने सबूत के अभाव में अनंत सिंह को राहत दे दी है। स्पेशल कोर्ट के जज अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज कुमार मालवीय ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाते हुए मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को राहत दी है।

मामला कोर्ट में सिगरेट और मोबाइल रखने का है जिसमें कोर्ट ने बिहार चुनाव से एन पहले अनंत सिंह को बड़ी राहत दी है। मामले में अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार ने बताया कि बेऊर जेल में छापेमारी के दौरान सिगरेट, मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक वस्तु बरामद होने के मामले में बेऊर थाना में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में कोर्ट में पांच गवाह पेश किए गए लेकिन उनके ऊपर आरोप साबित नहीं हो सका।

बता दें कि अनंत सिंह अभी हाल ही में मोकामा में सोनू मोनू गैंग के साथ गोलीबारी मामले में जेल में बंद थे जिसमें उन्हें जमानत मिल गई है साथ एके 47 मामले में भी कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दिया है जबकि निचली अदालत ने 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। बता दें कि अनंत सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए उन्होंने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

Scan and join

darsh news whats app qr