darsh news

प्रकाश पर्व से पहले तख्त श्री हरमंदिर जी में चाक-चौबंद व्यवस्था, मंत्री और आईजी ने लिया निरीक्षण

Before the Prakash Parv, elaborate arrangements were made at

पटना सिटी:  तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारा में 359वें प्रकाश पर्व को लेकर प्रशासन और सरकार पूरी तरह सतर्क है। इस मौके पर आईजी जितेंद्र राणा गुरुद्वारा पहुंचे और प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ सुरक्षा, ट्रैफिक और विधि-व्यवस्था को लेकर अहम बैठक की। बैठक में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थान, सुरक्षा उपाय, महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन निगरानी जैसे सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई।

यह  भी पढ़ें: पूर्व अध्यक्ष पर गंभीर आरोप, पैक्स गोदाम विवाद डीएम ऑफिस पहुंचा

वहीं बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने भी तख्त श्री हरमंदिर जी का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले कंगन घाट में बनाए गए टेंट सिटी और लंगर हॉल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री ने बताया कि यहां देश-विदेश से आने वाली संगत के लिए रहने, भोजन और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है। लंगर हॉल में करीब 500 से 1000 श्रद्धालुओं के बैठने की सुविधा है। सेवादारों के रहने और शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। मंत्री ने बताया कि कंगन घाट क्षेत्र में भीड़ को देखते हुए मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण शुरू हो चुका है। निरीक्षण के बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। आगामी 25, 26 और 27 दिसंबर को यह पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:अगर बैंक अकाउंट किराये पर दिया तो, साइबर फ्रॉड में फंसोगे और होगी जेल।

पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट।

Scan and join

darsh news whats app qr