darsh news

बेगूसराय का बेटा दो साथियों के साथ जम्मू कश्मीर में शहीद..

Begusarai's son martyred in Jammu and Kashmir along with two

Begusari:- जम्मू कश्मीर के रामबन में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई जिसमें सेना के तीन जवान शहीद हो गए, शहीद जवानों में बिहार के बेगूसराय जिले के निवासी सुजीत कुमार भी हैं. वे जिले के वह बरौनी प्रखंड के अमरपुर गांव के रहने वाले थे, और सेना में JCO के पद पर कार्यरत थे, वर्तमान में वे पठानकोट में तैनात थे। उनके पिता का नाम झपस राय और मां का नाम शांति देवी है. सुजीत के तीन बच्चे भी हैं, जो बाहर आकर पढ़ाई कर रहे हैं.


 बताते चले कि मृतक सुजीत कुमार होली के अवसर पर छुट्टी लेकर गांव आए थे. उसे दौरान नए घर का निर्माण कार्य शुरू कराया था जो अभी भी निर्माणाधीन है. उनकी योजना अगले कुछ दिनों में रिटायरमेंट लेने की थी जिसके बाद वह घर पर ही परिवार के साथ मिलकर कुछ नया करने का प्लान बना रहे थे लेकिन इस बीच सारा प्लान धारा का धरा रह गया और एक सड़क हादसे में अपने दो सहयोगियों के साथ हुए शहीद हो गए. सूचना के बाद पूरे परिवार के रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं आसपास के लोग भी काफी दुखी हैं और अब सुजीत के डेड बॉडी के आने का इंतजार कर रहा हैं.





Scan and join

darsh news whats app qr