darsh news

Bihar news : बेखौफ बदमाशों ने RJD नेता की गोली मारकर की हत्या...

Bekhauf badmashon ne RJD neta ki goli maar kar ki hatya...

Hajipur : बिदुपुर थाना क्षेत्र के पैकौली में अपराधियों ने राजद नेता की गोली मार कर हत्या कर दी है। बताया गया कि, सोमवार के दिन रात लगभग 11 बजे के आसपास गोली मारी गई है। मृतक की पहचान भैरोपुर गांव निवासी स्वर्गीय भगवत सिंह के पुत्र शिव शंकर सिंह (62) के रूप में हुआ है। वहीं, बताया जा रहा है कि, पुराना घर से नए घर पैकौली रात में सोने के लिए आए थे। इस दौरान अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लेकिन, तब तक मौत हो चुकी थी। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दिया गया। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। ‌बताया गया है कि, अपराधियों के द्वारा मृतक को चार गोली मारी गई है।

जिसमें दोनों आंख और पीठ पर गोली लगी हुई है। मृतक 2 साल पहले ही बिजली विभाग से रिटायर होकर घर आया था और अभी जमीन का कारोबार भी करता था। मृतक चार भाई और तीन बहन है। वहीं मृतक का एक लड़का और तीन लड़की है। बताया गया कि, राजद के बिदुपुर को प्रखंड के प्रखंड महासचिव के पद पर लगभग 2 साल से था।




हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Patna Atal Path : आखिरकार पटना के अटल पथ पर क्यों चले ईंट-पत्थर, लोगों ने पुलिसकर्मियों को खदेड़ा, कई घायल... https://darsh.news/news/Aakhirkaar-Patna-ke-Atal-Path-par-kyun-chale-eent-pathar-logon-ne-policekarmiyon-ko-khadeda-kai-ghayal-905397



Scan and join

darsh news whats app qr