darsh news

Bhagalpur News : दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, पत्थर बाजी में आधा दर्जन लोग घायल

Bhagalpur News: Violent clash between two communities, half

Bhagalpur News : भागलपुर में मामूली विवाद को लेकर गोराडीह और बाईपास थाना क्षेत्र की सीमा पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गया । बताया जा रहा है कि, सन्हौली गांव के चार युवक दो बाइक पर सवार होकर भड़ोखर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे थे। वहीं भड़ोखर चौक के पास स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार का विरोध करते हुए बाइक सवार युवकों को धीरे चलाने की हिदायत दी । इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते तनावपूर्ण झड़प में बदल गई।

वहीं झड़प के दौरान दोनों समुदायों के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया । इस घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए । वहीं सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विधि-व्यवस्था चंद्रभूषण, बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा, गोराडीह थाना अध्यक्ष संजय सिंह और जगदीशपुर थाना अध्यक्ष अभय शंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात को नियंत्रित करने के लिए गांव के बुद्धिजीवियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई । इस मामले को लेकर डीएसपी चंद्रभूषण से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया । बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा से भी संपर्क खबर लिखें जाने तक नहीं हो पाया है ।


भागलपुर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि, गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दो समुदायों के बीच उत्पन्न विवाद को पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, स्थानीय थाना, अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया गया । 


Scan and join

darsh news whats app qr