darsh news

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने देव सूर्य मंदिर परिसर में पूर्व सैनिकों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाया..

Bhojpuri star Pawan Singh showered flowers on ex-servicemen

Aurangabad - विश्व प्रसिद्ध औरंगाबाद जिले के  देव सूर्य मंदिर में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने पूर्व सैनिकों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की, इसके बाद मंदिर परिसर में भारत माता की जय के नारे लगे.


 दरअसल पवन सिंह हेलिकॉप्टर से झारखंड के पलामू जिले में जपला के पास बराही धाम में बनने वाले विश्व के सबसे उंचे देवी मंदिर के लिए आयाेजित होने वाले भूमिपूजन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उन्हे देव सूर्य मंदिर प्रांगण में स्थानीय समाजसेवियों द्वारा आज ही आयोजित किए जाने वाले पूर्व सैनिको के सम्मान समारोह की पहले से सूचना थी क्योकि आयोजकों ने उनसे कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया था। हालांकि व्यस्तताओं के वजह से पवन सिंह ने अपने आने की सहमति नही दी थी लेकिन कार्यक्रम के समय की जानकारी रहने के कारण पवन सिंह ने बराही धाम जाने के दौरान जो किया, उससे सबलोग हैरान रह गए। 

आयोजको को इसकी कतई उम्मीद नही थी कि पवन सिंह पूर्व सैनिकों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर भारतीय सेना का इस तरह से सम्मान बढ़ाएंगे। खैर पवन सिंह पूर्व सैनिकों पर कुछ क्षण के लिए हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा कर बराही धाम चले गए और लोग उनकी तारीफ करते नज़र आये. 


 इस दौरान पवन सिंह के हेलिकॉप्टर के आंखों से ओझल होने तक स्थानीय लोग और पूर्व सैनिकों द्वारा भारत माता की जय के नारे लगाए जाते रहे और भारत माता की जय के नारों से पूरी सूर्य नगरी गुंज उठी। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी, भाजपा एवं लोक परम विलास पासवान पार्टी के भी कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.इन नेताओं ne तीस से अधिक पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मिले सम्मान से अभिभूत पूर्व सैनिक भाव विभोर हो उठे और उन्होने जोश से भरा वक्तव्य दिया।पूर्व सैनिकों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना को जो कामयाबी मिली है, उस पर हमें ही नही बल्कि हर भारतीय को गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए। पाकिस्तान में भीषण तबाही मचाई, जो पाकिस्तान के लिए अंतिम चेतावनी है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ पाउज बटन दबाया है और ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।   

 सेवानिवृत सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष टीके सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों के संगठन ने प्रधानमंत्री और सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र देकर यह मांग की है कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में उनकी जहां जरूरत हो, सरकार उनसे सेवा ले सकती है। पूर्व सैनिक सरहद और देश की हिफाजत के लिए आज भी पूरी तरह तैयार है। पूर्व सैनिक संघ के इस जोशीले भाषण पर लोग भारत माता की जय और वंदे मातरम का जयघोष करने लगे, जिससे पूरा इलाका गूंज उठा। 


 औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr