Big Breaking : अम्बेडकर छात्रावास में तीन बम बरामद, पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया...
Patna City : पटना सिटी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में बम बरामद होने की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि, पटना सिटी स्थित अम्बेडकर छात्रावास में तीन बम बरामद किया गया है और साथ ही, बम बनाने का सामान भी बरामद किया गया है। वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया है। फिलहाल, अंबेडकर हॉस्टल के तमाम कमरों में पुलिस छानबीन कर रही है। आपको बता दें कि, अम्बेडकर छात्रावास में पटना पूर्वी एसपी, ASP, एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं।

पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Pyar-mein-nakaam-shadishuda-premi-ne-khud-ko-kiya-shoot-gaon-ke-hi-dusri-ladki-se-chal-raha-tha-affair-823598