darsh news

पटना के दीदारगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 21 बाइक के साथ 6 गिरफ्तार..

Big action by Didarganj police of Patna, 6 arrested with 21

Patna :-राजधानी पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। ग्रामीण एसपी विक्रम सिघाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि निजामपुर बगीचा इलाके में चोरी की मोटरसाइकिलों की खरीद-बिक्री हो रही है। सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

 गिरफ्तार आरोपी नदी थाना, दीदारगंज और रुस्तमपुर वैशाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके पास से तीन बाइक भी बरामद की गईं। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसके बाद फतुहा डीएसपी निखिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। रुस्तमपुर थाना क्षेत्र से कुल 18 चोरी की बाइकें जब्त की गईं। इस तरह पुलिस ने कुल 21 बाइकें बरामद करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 आपको बता दें कि गिरोह के सदस्य बाइक चोरी कर उन्हें 5,000 से 10,000 रुपये में शराब माफियाओं को बेचते थे, जो इन बाइकों का इस्तेमाल शराब की डिलीवरी में करते थे। इन चोरों के पास अलग-अलग भूमिकाएं थीं—कोई मॉनिटरिंग करता, तो कोई चोरी। फिलहाल, पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और राजधानी के सभी संबंधित थानों को सूचना दी जा रही है।  
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट 
                         

Scan and join

darsh news whats app qr