darsh news

पटना SSP अवकाश कुमार का बड़ा एक्शन,44 पदाधिकारियों का ट्रांसफर लापरवाह थानेदार लाइन हाजिर

Big action by Patna SSP Avkash Kumar, 44 officers transferre

Patna :- राजधानी में लूट और अपराध को रोकने में नाकाम रहे थानेदार के खिलाफ पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है और एक साथ जिले के 25 थानेदार को बदल दिया है. उन्होंने कुल 44 पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया है, और इन सभी को जल्द ही अपने नई जगह पर ज्वाइन करने का निर्देश जारी किया है.


 तबादला की सूची में कई ऐसे पुलिस पदाधिकारी हैं जिन्हें थानेदारी से हटाकर दूसरी जगह पोस्टिंग दी गई है जबकि कई नई लोगों को थानेदार की जिम्मेदारी दी गई है. पटना के सीनियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार एक साथ 44 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है,इसमें 25 थानेदार  हैं। कई थानेदार को खराब परफॉर्मेंस की वजह से लाइन क्लोज भी किया गया है. सूची के अनुसार 

राजीव नगर के थानेदार अमित कुमार को पुलिस केंद्र पटना बुलाया गया है। मुकेश कुमार को कंकड़बाग का थानेदार बनाया गया है।राजेश कुमार को गांधी मैदान का थानेदार बनाया गया है। आशुतोष कुमार झा को रामकृष्णा नगर का थानेदार बनाया गया है। नीरज कुमार पाण्डेय को अगमकुंआ का थानेदार बनाया गया है। अरुण कुमार को गौरीचक का थानेदार बनाया गया है। शंकर झा को पंचमहला का थानेदार बनाया गया है। प्रतीश कुमार को गर्दनीबाग का थानेदार बनाया गया है।कंकड़बाग थानेदार नीरज ठाकुर को ट्रैफिक थाना बायपास का थानेदार बनाया गया है। प्रभात कुमार को श्रीकृष्णापुरी का थानेदार बनाया गया है।गांधी मैदान थानेदार सीताराम प्रसाद को बाढ़ का अंचल निरीक्षक  बनाया गया है। कदमकुंआ के थानेदार राजीव कुमार को पीरबहोर में कांड समीक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।  श्रीकृष्णापुरी के थानेदार पंकज कुमार को SDPO फतुहा के कार्यालय में AHTU प्रभारी बनाया गया है। गोपालपुर के थानेदार जावेद को पीरबहोर में अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है।

पूरी सूची इस प्रकार है -

Scan and join

darsh news whats app qr