darsh news

RJD सुप्रीमों लालू यादव के खिलाफ कोर्ट का बड़ा आदेश..

Big court order against RJD supremo Lalu Yadav

Patna:- RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कोर्ट ने बड़ा आदेश जारी किया है, तारीख पर लगातार अनुपस्थित रहने की वजह से उनके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया गया है.

यह आदेश सीवान के सीजेएम वन की कोर्ट ने जारी किया है. मिली जानकारी के अनुसार  तत्कालीन रेल मंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा था.दारौंदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राजद प्रत्याशी परमेश्वर सिंह के समर्थन में तत्कालीन रेल मंत्री एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए भाषण दिया था। जिस स्थान पर उन्होंने भाषण दिया, वहां पहले से ही धारा 144 लागू थी और ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग वर्जित था। इसके बावजूद लालू प्रसाद यादव ने ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करते हुए भाषण दिया था।

इस घटना के बाद उनके विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में कोर्ट से मिली तारीख पर वे हाजिरी नहीं दे रहे थे, इसलिए  सीवान की एसीजेएम प्रथम की अदालत ने कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश आज पारित किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 मई को निर्धारित की गई है.

Scan and join

darsh news whats app qr