darsh news

शेखपुरा के बच्चों के लिए बड़ी खबर: जल्द खुलेंगे दो केंद्रीय विद्यालय, जानिए कब से खुलेंगे .......

Big news for the children of Sheikhpura: Two Kendriya Vidyal

शेखपुरा: जिले में नए सत्र 2026 के शुरुआत में 1 अप्रैल से दो केंद्रीय विद्यालयों का संचालन शुरू होगा। जिले के लिए यह शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय स्थित मॉडल स्कूल में एक केंद्रीय विद्यालय संचालित होगा, जबकि दूसरा केंद्रीय विद्यालय शेखोपुर सराय स्थित निमी कॉलेज में शुरू किया जाएगा।

बुधवार को जिलाधिकारी श्री शेखर आनंद ने अभ्यास मध्य विद्यालय स्थित मॉडल स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के संचालन और तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि यह जिले के विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए अत्यंत हर्ष की बात है कि अब जिले में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने वाले दो केंद्रीय विद्यालय उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें: बाढ़ थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग, लोग दहशत में – कौन हैं अपराधी?

डीएम ने अधिकारियों और केंद्रीय विद्यालय संचालक को भवन निर्माण और तैयारियों में पाई गई कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने फर्नीचर और अन्य आवश्यक कार्यों को एक माह के भीतर पूरा करने को कहा। इसके साथ ही, उन्होंने सुनिश्चित किया कि विद्यालय समय पर सभी सुविधाओं के साथ विद्यार्थियों के लिए तैयार हो।जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि केंद्रीय विद्यालय के लिए स्थायी भवन के निर्माण हेतु स्थल का चयन किया जा चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए केंद्रीय विद्यालय न केवल छात्रों को बेहतर शैक्षिक अवसर प्रदान करेंगे बल्कि जिले में शिक्षा के स्तर को भी ऊँचा उठाएंगे।

यह भी पढ़ें; Post Office की मासिक बचत योजना: रोज़ ₹400 बचाकर बनाएं ₹20 लाख का सुरक्षित फंड

यह पहल जिले के शिक्षा परिश्रमियों और विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है। केंद्रीय विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, अत्याधुनिक सुविधाएँ और समग्र विकास पर जोर दिया जाएगा। जिले के लोगों में इस मौके को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। 1अप्रैल से नए सत्र के साथ केंद्रीय विद्यालयों का संचालन शुरू होने से शेखपुरा के विद्यार्थियों को बेहतर और समृद्ध शैक्षिक अनुभव प्राप्त होगा।

शेखपुरा से धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट ।


Scan and join

darsh news whats app qr