darsh news

विनोद कांबली की तबीयत से जुड़ी बड़ी खबर, डॉक्टर ने क्या दिया अपडेट ?

Big news related to Vinod Kambli's health, what update did t

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत इन दिनों कैसी चल रही थी, उससे आप सभी वाकिफ ही होंगे. लेकिन, इस बीच अब उनकी तबीयत को लेकर बड़ी खबर आ गई है. दरअसल, डॉक्टर ने हेल्थ अपडेट दिया है. जिसके मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत में सुधार हो रहा है. कुछ दिन पहले ही खबर थी कि, उनकी हालत गंभीर है. उन्हें दिमाग में खून के थक्के जमने की वजह से ठाणे के अकृति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद अब उनकी हालत में सुधार है. उन्होंने डॉक्टरों के अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया है. 

बता दें कि, 52 वर्षीय कांबली पिछले कुछ समय से अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं. दो महीने पहले उन्हें अपनी बाइक से उतरने में तकलीफ हुई थी. इधर, हाल ही में मुंबई में रमाकांत आचरेकर मेमोरियल के अनावरण के समय भी उनकी तबियत ठीक नहीं लग रही थी. एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, विनोद कांबली का इलाज कर रहे डॉ. विवेक द्विवेदी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'जब उन्हें शनिवार को भर्ती कराया गया था. तो उन्हें बुखार और चक्कर आने के साथ ही भारी ऐंठन हो रही थी. वह बैठने में सक्षम नहीं थे. भर्ती के समय वह बेहोशी की हालत में भी थे. हमने पूरी जांच की और उसके बाद पता चला कि उन्हें इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन के साथ-साथ यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी था. सोडियम थोड़ा कम था, पोटैशियम कम था. यही ऐंठन का कारण था. उनका बीपी भी कम था. हमने उन्हें एंटीबायोटिक्स देना शुरू किया.'

तो वहीं, एक इंटरव्यू में कांबली ने बताया कि, पिछले महीने उन्हें गंभीर यूरिनरी इंफेक्शन के कारण तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. शनिवार रात अचानक उनकी हालत बिगड़ गई थी. अब स्वास्थ्य लाभ की राह पर, कांबली ने अस्पताल के बिस्तर से एक भावुक पल याद किया. उन्होंने डॉक्टर का हाथ पकड़ा, जैसे वे सचिन तेंदुलकर के साथ करते थे. उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए डॉक्टरों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. विनोद कांबली ने कहा कि, 'मैं यहां के डॉक्टरों की वजह से जिंदा हूं. मैं बस इतना कहूंगा कि मैं वो सब कुछ करूंगा जो सर मुझसे कहेंगे. लोग वो प्रेरणा देखेंगे जो मैं उन्हें दूंगा.'

Scan and join

darsh news whats app qr