darsh news

बेलागंज और इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में रुझानों में बड़ा उलटफेर

Big reversal in trends in Belagnj and Imamganj assembly by-e

Gaya - बिहार विधानसभा के उपचुनाव में गया जिले के इमामगंज और बेलागंज में बड़ा उलटफेर होता हुआ दिख रहा है.

 बेलागंज के पूर्व विधायक और जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे और बेलागंज से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह पिछड़ते हुए दिख रहे हैं जबकि जदयू की मनोरमा देवी बढ़त बनाई हुई है.  तीसरे राउंड की गिनती के बाद मनोरमा देवी करीब 5000 वोटो से आगे चल रही है.


 वही इमामगंज में गया के सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के खाली सीट पर उनकी बहू दीपा मांझी पिछड़ती हुई दिख रही है और राजद के रोशन मांझी बढ़त बनाए हुए हैं. चौथे राउंड की गिनती के बाद रोशन मांझी दीपा मांझी से करीब 1000 वोटो से आगे चल रहे हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr