darsh news

सूर्या-शिवम को लेकर बड़ा अपडेट, रणजी ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल में दिखेंगे

Big update regarding Surya-Sivam, will be seen in the quarte

भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है, जिसे जानकर क्रिकेट फैंस खुश हो जायेंगे. अब तक फैंस उन्हें टी20 सीरीज में खेलते हुए देख रहे थे, तो वहीं अब रणजी ट्रॉफी में भी दिखने वाले हैं. बता दें कि, सूर्या और शिवम को हरियाणा के खिलाफ आठ फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल मैच के लिए मुंबई की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. वहीं, इन दोनों ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में 42 बार के चैंपियन मुंबई की तरफ से एक-एक मैच खेला है.मुंबई ने मेघालय को पारी और 456 रन से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर एलीट ग्रुप ए से नॉकआउट चरण में जगह बनाने वाली दूसरी टीम थी. सूर्यकुमार यादव की बात करें तो, उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में मुंबई की तरफ से महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में खेले थे, शिवम दुबे जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले गए उस मैच का हिस्सा थे, जिसमें भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा तथा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी शामिल थे. मुंबई की टीम यह मैच हार गई थी.
ऐसे में टीम के नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा था, लेकिन मेघालय के खिलाफ मिली जीत टीम के काम आई और टीम को क्वॉर्टर फाइनल का टिकट मिला. तो वहीं, मुंबई की टीम हरियाणा के खिलाफ अपना क्वॉर्टर फाइनल मैच रोहतक के लाहली स्थित चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. हरियाणा की टीम ग्रुप सी में शीर्ष पर रही थी. दरअसल, मुंबई ने हर्ष तन्ना के रूप में अपनी टीम में एक नया चेहरा भी शामिल किया है. हर्ष ने अभी तक चार लिस्ट ए मैच खेले हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr