darsh news

Bihar Accident : पटना में तेज रफ्तार का कहर, बाइक ने ट्रक में मारी टक्कर, CCTV फुटेज देख लोग हैरान...

Bihar Accident: Patna me tez raftaar ka kahar, bike ne truck

Patna : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शहीद चौक के पास तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवकों ने एक चलती ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, तीनों युवक सड़क पर बुरी तरह घायल होकर गिर गए। वहीं हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तीनों को विक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान सरवाभसारा गांव निवासी पवन कुमार, गजेंद्र पासवान और सुजीत कुमार के रूप में हुई है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक बिहटा के अम्हारा गांव में मजदूरी कर एक ही बाइक से रात को घर लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया।



CCTV फुटेज में कैद हुई घटना


आपको बता दें कि, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, तीनों युवक तेज गति से बाइक चला रहे थे और अचानक शहीद चौक के पास पालीगंज की ओर से आ रही ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही तीनों युवक सड़क पर गिर गए।


डॉक्टर और पुलिस ने दी जानकारी


विक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि, तीनों घायलों को लाया गया था, जिनमें से दो की हालत गंभीर थी। बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना एम्स रेफर किया गया है। वहीं, बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।


दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr