Bihar Band : बिहार बंद को सफल बनाने सड़क पर उतरे RJD कार्यकर्त्ता, मोतिहारी में NH-27A किया जाम

Motihari : मोतिहारी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ताओं ने मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया है। आपको बता दें कि छतौनी, बरियारपुर और मीना बाजार जैसे प्रमुख चौक-चौराहों पर राजद कार्यकर्ताओं ने NH-27A को जामकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि, मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर गरीबों और दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के वोट छीने जा रहे हैं। RJD कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा।
वहीं विनोद श्रीवास्तव ने इसे "नोटबंदी के बाद वोटबंदी" करार दिया और कहा कि, यह गरीबों के खिलाफ साजिश है। प्रदर्शनकारियों ने वाहनों का परिचालन रोककर नारेबाजी की और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की। वही बंद के कारण NH-27A पर आवागमन बाधित रहा और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट