Bihar Band : मनेर में RJD कार्यकर्ताओं ने NH-30 किया जाम, चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी...

Patna : राजद (RJD) कार्यकर्ताओं ने पटना जिले के मनेर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (NH-30) को पूरी तरह जाम कर दिया। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और यातायात को बाधित कर दिया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के कारण हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि, चुनाव आयोग पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है और लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहा है।
वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट