Bihar Band : मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में बिहार बंद का व्यापक असर, दानापुर कोर्ट के पास आगजनी कर यातायात बाधित

Patna / Danapur : दानापुर में महागठबंधन कि ओर से आहूत बिहार बंद का असर राजधानी पटना सहित आसपास के इलाकों में भी व्यापक रूप से देखने को मिला है। बंद समर्थकों ने दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग को दानापुर कोर्ट के पास आगजनी कर जाम कर दिया है, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दानापुर कोर्ट के पास प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध दर्ज कराया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
महागठबंधन नेताओं का आरोप है कि, केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया को इस तरह से चला रहा है, जिससे गरीब, दलित और वंचित वर्ग के लोगों को मतदान प्रक्रिया से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने इस प्रक्रिया को तत्काल रोकने की मांग करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है।
वहीं, बिहार बंद के कारण शहर के अन्य हिस्सों में भी दुकानों पर ताले लटके रहे और यातायात लगभग ठप रहा। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान मनोज यादव पूर्व प्रमुख एवं आरजेडी नेता ने कहा कि, "यह बंद आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए है। केंद्र सरकार की नीति जनविरोधी है।" वहीं सत्यानंद सिंह प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि, "हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक गरीबों को उनका लोकतांत्रिक अधिकार नहीं मिल जाता।"
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट