darsh news

Bihar Band : दरभंगा में नमो भारत ट्रेन का चक्का जाम, मतदाता पुनरीक्षण वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी

Bihar Bandh: Darbhanga mein Namo Bharat train ka chakka jam,

Darbhanga : बिहार में चुनावी सरगर्मी से पहले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर सियासी हलचल चरम पर है। इसी कड़ी में आज महागठबंधन की ओर से बिहार बंद के तहत दरभंगा जंक्शन पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सहीत महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ नमो भारत ट्रेन को रोक दिया और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाज़ी करते हुए मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को बंद करने की मांग की है। दरभंगा जंक्शन पर हुए इस चक्का जाम के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है। यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन को भी हालात संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr