हिजाब विवाद पर नीतीश की सफाई? पीएम और शाह से की अलग-अलग मीटिंग
बिहार: हिजाब विवाद के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पीएम मोदी और नीतीश कुमार की यह मुलाकात लगभग 30 मिनट चली, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को खास महत्व दिया जा रहा है, क्योंकि हाल ही में हिजाब विवाद ने बिहार के साथ राष्ट्रीय राजनीति का माहौल भी गरम कर दिया है।सूत्रों के अनुसार, बातचीत के मुख्य एजेंडे में तीन मुद्दे शामिल हो सकते हैं। पहला, हिजाब विवाद पर बनी राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया। नुसरत परवीन मामले को लेकर बिहार और देशभर में लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बीजेपी और जेडीयू गठबंधन यह नहीं चाहेगा कि यह विवाद आने वाले बंगाल विधानसभा चुनावों पर प्रतिकूल असर डाले।
यह भीपढ़ें: बिहार बोर्ड कार्यालय के बाहर अभियार्थियों का विरोध प्रदर्शन
दूसरा मुद्दा मंत्रिमंडल विस्तार का बताया जा रहा है। हाल ही में मंत्री नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद सरकार में रिक्त पदों को भरने पर भी चर्चा संभव है। उनके पास दो विभागों की जिम्मेदारी थी, जिसके चलते नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा राज्य की नीतियों से जुड़े वित्तीय मुद्दों पर भी बात हो सकती है। महिला रोजगार योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता के अलावा अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर आर्थिक सहयोग की संभावनाएं भी टटोलने की बात सामने आ रही है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार अमित शाह से भी 20 मिनट तक मिले। इस दौरान दोनों के बीच राज्यसभा सीटों और बिहार के विकास रोडमैप से जुड़े विषयों पर वार्ता हुई। गौरतलब है कि 15 दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने पर विवाद खड़ा हो गया था। नुसरत परवीन अब तक जॉइनिंग नहीं कर पाई हैं। यह विवाद अब राजनीतिक रंग ले चुका है। नीतीश की यह दिल्ली यात्रा हालिया चुनावी विजय के बाद उनकी पहली आधिकारिक यात्रा भी है।