darsh news

Bihar Crime : कटिहार में हाइवा, ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत दो घायल...

Bihar Crime : Katihar mein haiva, tractor aur bike ki bhidan

Katihar : कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र डूमर NH-31 पर हाइवा ट्रक, टैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, घटना की सूचना पाकर पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, धर्मदेव मंडल बाइक से नगडहरी धोलबज्जा से पुर्णिया जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा और ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक धर्मदेव मंडल (40) की मौत हो गई। घटना में बाइक सवार मनोज कुमार मंडल (45) घायल है। वहीं सड़क किनारे खड़े ग्रामीण टुनटुन कुमार चौधरी (30) भी घायल हो गए।


घटना की सूचना पाकर पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कटिहार सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और घायलों को समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।


घटना की सूचना पाकर बरारी के राजद नेत्री कुमारी बेबी यादव भी मौके पर पहुंची और घटना में गहरी चिंता व्यक्त की। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं लगातार हो रहे हाईवे पर सड़क हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

Bihar News : जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों को मिला RJD का साथ... https://darsh.news/news/Bihar-News-Zameen-Adhigrahan-ka-virodh-kar-rahe-kisaano-ko-mila-RJD-ka-saath-636818

Scan and join

darsh news whats app qr