darsh news

Bihar Electricity: बिहार में अब मकान मालिक के साथ किरायेदारों को भी मिलेगी 125 यूनिट मुफ्त बिजली, बस करें ये काम...

Bihar Electricity: Bihar mein ab makaan malik ke saath kiray

Patna : बिहार में 125 यूनिट वाली मुफ्त बिजली का फायदा अब सिर्फ मकान मालिक ही नहीं, बल्कि किराएदारों को भी मिलेगा। आपको बता दें कि, किराएदारों को यह फायदा तब मिलेगा जब अपने मकान मालिक से एक एग्रीमेंट करा लेंगे। उस एग्रीमेंट कॉपी के आधार पर किराएदारों को नया बिजली विभाग कि ओर से बिजली कनेक्शन मिलेगा। किराएदारों का अपना खुद का बिजली मीटर होगा। जो कि, बिजली विभाग देगी। इसके बाद मुफ्त बिजली का लाभ किराएदार उठा सकेंगे। हालांकि, ऐसे एग्रीमेंट के बाद नगर निगम मकान मालिकों से होल्डिंग टैक्स व्यावसायिक श्रेणी का ले सकता है। 


मुफ्त बिजली योजना की लाभ सिर्फ घरेलू ग्रामीण या शहरी उपभोक्ताओं को मिलेगा


आपको बता दें कि, व्यावसायिक काम के लिए मुफ्त बिजली का प्रावधान नहीं है। बिजली कंपनी इसका जोर-शोर से प्रचार-प्रसार भी कर रही है। हर दिन सार्वजनिक स्थलों पर कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, इस कैंप में पीएम सूर्य घर योजना का प्रचार-प्रसार, बिजली बिल संबंधित शिकायतों का निवारण के साथ बिजली आपूर्ति संबंधित शिकायतों को दूर करना है। 


बता दें कि, पेसू पूर्वी के 29 जगहों पर कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं शनिवार को पेसू पश्चिमी अंचल में कैंप लगाए जाएंगे। ग्रामीण इलाके में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बिहटा के पालीगंज, दुल्हिन बजार एवं बिक्रम, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मसौढ़ी के मानिकधाम और पुनपुन तथा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल फतुहा के महारानीस्थान एवं फतुहा बाजार में नुक्कड़ नाटक कराकर और कैम्प के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई।

Scan and join

darsh news whats app qr