Bihar Flood : फल्गु नदी ने मचाई तबाही, पानी के सैलाब में फंसी कई जिंदगियां, स्थानीय लोगों ने...

Gaya Ji : गया जी में देर रात्रि से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण अचानक फल्गु नदी का जलस्तर बढ़ गया। वहीं देखते ही देखते पानी का सैलाब फल्गु नदी में बहने लगा। इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फल्गु नदी के पूर्वी तट पर सिक्स लेनपुल के नीचे पाया के समीप सो रहे लगभग 10 से 12 लोग पानी के बीच फंस गए। अचानक आए पानी के कारण लोग चिल्लाने लगे। वहीं चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के मोहल्ले के लोग जुट गए, जहां उन्होंने पानी के बीच फंसे लोगों को बचाया। साथ ही कई लोगों को पुल के ऊपर से रस्सी फेंक कर बचाया गया। इस दौरान उनके कई जानवर भी नदी में बह गए। SDRF की टीम भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और नदी के बीच फंसे लोगों को बचाया।
आपको बता दें कि, स्थानीय युवक संतोष कुमार ने बताया कि, अचानक सूचना मिली कि कुछ लोग पुल के नीचे पाया के समीप रात्रि में सोए हुए थे, ये लोग खानाबदोश का जीवन जीते हैं और एक से दूसरे जगह आते-जाते रहते हैं। इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पानी के बीच फंसे लोगों को बचाया।
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट