darsh news

Bihar News : आतंकियों से मुठभेड़ में सारण का एक और लाल हुआ शहीद, 4 महीने पहले ही जवान की हुई थी शादी...

Bihar News : Aatankiyon se muthbhed me Saran ka ek aur laal

Chhapra : सारण का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला शर्मा टोला गांव निवासी छोटू शर्मा की  आतंकियों से मुकाबला करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। 30 अगस्त को बांदीपुर सेक्टर में वे आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए। शाहिद छोटू शर्मा सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। उन्होंने पढ़ाई के बाद से फिजिकल की तैयारी शुरू कर दी थी और इसी दौरान उनका चयन राष्ट्रीय राइफल में हुआ था 2017 से भारतीय सेना में कार्यरत थे और QRT टीम का हिस्सा थे। 4 महीने पहले ही जवान छोटू शर्मा की शादी हुई थी। शादी के 5 दिन बाद ही वह ऑपरेशन सिंदूर के लिए ड्यूटी पर चले गए और 7 सितंबर को छुट्टी पर घर आना था लेकिन उनका पार्थिव शरीर घर आया। 


वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि 30 अगस्त की रात जवान छोटू शर्मा आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए बांदीपुर सेक्टर जम्मू कश्मीर में शहीद हुए थे। सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर सही जवान छोटू शर्मा का शो पहुंचा तो वहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें गार्डन फोन में दिया गया एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ-साथ पक्ष विपक्ष कई नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि दी इसके बाद सेवा के काफिले के साथ पार्टी शरीर को दानापुर छावनी ले जाया गया। उसके बाद उन्हें पूरे राज्य के सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव सारण जिले के दरियापुर लाया गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद जवान छोटू शर्मा के सिर में गोली लगी थी। शाहिद का शो उनके गांव में पहुंचते ही बड़ा माहौल गमगीन हो गया लोगों ने भारत माता की जय और सही छोटू शर्मा अमर रहे की नर से पूरा माहौल गूंज उठा।

वहीं, शहीद जवान छोटू शर्मा राष्ट्रीय राइफल की 24वीं बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात थे। जवान छोटू शर्मा की पत्नी पार्थिव शरीर से लिपटकर रोती रही। परिवार के लोगों ने उन्हें जबरन हटाए जवान की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी शाहिद की मां और बहन भी पार्थिव शरीर से लिपटकर और रोती रही। शहीद जवान छोटू शर्मा  भाइयों में सबसे छोटे थे और चार भाइयों में वही सरकारी नौकरी में थे। शहीद जवान छोटू शर्मा का अंतिम संस्कार दिघवारा में गंगा घाट पर किया जाएगा।



छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

Bihar News : शिक्षक ने स्कूल में बुलाकर प्रेमिका के साथ संबंध बनाने के लिए की जबरदस्ती, Video Viral... https://darsh.news/news/Bihar-News-Shikshak-ne-school-mein-bula-kar-premika-ke-saath-sambandh-banane-ke-liye-ki-jabardasti-Video-Viral-963402

Scan and join

darsh news whats app qr