darsh news

Bihar News : BPSC छात्रा की हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकी मिली शव, मां ने वार्डन पर हत्या का लगाया आरोप... पोस्टमार्टम कराने से इनकार क्यों ?

Bihar News : BPSC chhatra ki hostel ke kamre mein fande se l

Patna : बिहार की राजधानी पटना से खबर है जहां श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के गोपाल वाटिका वेस्ट मंदिरी स्थित एक हॉस्टल के कमरे से लड़की की शव बरामद की गई है। आपको बता दें कि, शव कमरे के अंदर फंदे से लटकी हुई थी। वहीं, मृतक की पहचान खुशी कुमारी के रूप में हुई है, जो नवादा की रहने वाली बताई जा रही है। बता दें कि, वो पिछले 1 साल से हॉस्टल में रहकर BPSC की तैयारी कर रही थी।


वहीं, इस मामले को लेकर वार्डन ने बताया कि, सुबह के समय में खुशी की मां ने कॉल किया था। रात में भी की थी। लेकिन मेरे यहां तीन खुशी रहती है। मैंने गलतफहमी में कह दिया कि, खुशी कोचिंग चली गई है। सुबह के वक्त जब गेट खटखटाए तो वो नहीं खोली।


वहीं, सुबह 8 बजे परिजनों के द्वारा कॉल करने के बाद जब रूम के दरवाजे खटखटाए तब घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद डायल 112 को सूचना दी। घटना के बाद मृतक की मां भी पहुंची थी, जो काफी आक्रोशित थी। 


हॉस्टल संचालिका पर ही रोते बिलखते हत्या करने का आरोप लगाई है। मृतका के पिता ललन प्रसाद चेन्नई में जॉब करते हैं। इस मामले को लेकर थानेदार प्रभात कुमार ने बताया कि, परिजनों की ओर से शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमॉर्टम कराने से भी इनकार कर दिया है। जिसके बाद पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

'डॉक्टर समय पर मौजूद रहते, तो मेरी पत्नी और बच्चा दोनों की जान बच सकती थी', सदर अस्पताल बना मौत का घर...   https://darsh.news/news/Doctor-samay-par-maujud-rehte-to-meri-patni-aur-baccha-dono-ki-jaan-bach-sakti-thi-Sardar-aspataal-bana-maut-ka-ghar-921729


Scan and join

darsh news whats app qr