darsh news

Bihar News : बाढ़ प्रभावित किसानों का फूटा गुस्सा, जहानाबाद-शकूराबाद सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Bihar News: Baadh prabhavit kisaanon ka foota gussa, Jahanab

Jehanabad : जहानाबाद जिले के सदर प्रखंड के आलमपुर गांव में बाढ़ की तबाही झेल रहे ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा। ग्रामीण सड़क पर उतर आए और कटे हुए पेड़ को सड़क पर रखकर जहानाबाद-शकुराबाद मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि मोरहर नदी में आई बाढ़ के कारण आलमपुर समेत चैनपुरा, अमैन और पंडुई पंचायत के खेतों में पानी भर गया है। इससे धान की फसलें डूब गईं और किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने कई बार खेत से पानी निकालने की मांग की, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई मदद नहीं मिली। ग्रामीणों का कहना है कि पानी घरों और खेतों में घुस गया है, जिससे रहने और रोजमर्रा की जिंदगी बेहद मुश्किल हो गई है। नाराज किसानों ने इसी आक्रोश में सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। हालांकि किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे और बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे।



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Fingerprint Bra : महिला पार्टनर की 'ब्रा' अब फिंगरप्रिंट से खुलेगी, प्यार में मिला धोखा तो छात्र ने बनाया Fingerprint Bra... https://darsh.news/news/fingerprint-bra-mahila-partner-ki-bra-ab-fingerprint-se-khulegi-pyaar-mein-mila-dhokha-to-chatra-ne-banaya-fingerprint-bra-953615

Scan and join

darsh news whats app qr