darsh news

Bihar News: बंद कमरे में आपत्तिजनक हालत में प्रेमी के साथ पकड़ा गई शादीशुदा महिला...

Bihar News: Band kamre me aapatijanak halat me premi ke sath

Katihar : कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला कविता कुमारी अपने चचेरे देवर जीत कुमार साह के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई। कविता के नाना छेदी सिंह ने दोनों को एक बंद कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि, कविता की शादी तीन साल पहले टिंकू साह से हुई थी और दोनों की एक डेढ़ साल की बेटी भी है। लेकिन कविता अपने प्रेमी जीत से चोरी-छिपे मिल रही थी।


वहीं ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई की और पंचायत में मामला पहुंचा। पंचायत में पति-पत्नी ने आपसी सहमति से रिश्ता खत्म कर लिया। अब कविता प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी है, जबकि जीत की शादी 3 अगस्त को तय है। इस मामले ने तीन परिवारों के साथ एक मासूम बच्ची के भविष्य को भी संकट में डाल दिया है। गांव में घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

Scan and join

darsh news whats app qr