darsh news

Bihar News : बिहार के इस जिले में मचा हड़कंप, जेल से 24 बाल कैदी फरार...

Bihar News: Bihar ke is zile mein macha hadkamp, jail se 24

Jehanabad : जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र स्थित पर्यवेक्षण गृह से 24 बाल कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसडीओ राजीव कुमार सिन्हा सहित कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्टेशन इलाके से चार फरार बाल कैदियों को पकड़ लिया, जबकि शेष 20 की तलाश जारी है। फरार कैदियों में 14 वैशाली, 5 भोजपुर, 3 बक्सर और 2 जहानाबाद जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी को विभिन्न आपराधिक मामलों में सुधार हेतु रखा गया था।

 सूत्रों के अनुसार, बुधवार को मुलाकाती का दिन था। इसी दौरान एक महिला अपने भाई से मिलने आई और उसे मोबाइल सिम देने के आरोप में पकड़ा गया। इससे नाराज कैदियों ने हंगामा किया और मौका पाकर 24 बाल कैदी दीवार फांदकर भाग निकले। पुलिस ने महिला को भी हिरासत में ले लिया है। घटना ने पर्यवेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और कर्मियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। एसडीओ ने बताया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

 गौरतलब हो कि, इससे पहले भी दो बार यहां से बाल कैदी फरार हो चुके हैं, बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था में विशेष एहतियात नहीं बरते गए। फिलहाल पूरे जिले में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य संभावित ठिकानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Bihar Politics : जहानाबाद में निकला 'तेजस्वी संदेश रथ', RJD सांसद सुरेंद्र यादव ने दिखाई हरी झंडी...  https://darsh.news/news/Bihar-Politics-Jahanabad-mein-nikla-Tejaswi-Sandesh-Rath-RJD-sansad-Surendra-Yadav-ne-dikhayi-hari-jhandi-454871

Scan and join

darsh news whats app qr