darsh news

Bihar News : हाजीपुर जंक्शन पर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वैशाली एक्सप्रेस से 10 किलों गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार...

Bihar News: Hajipur Junction par rail police ki badi karwai,

Vaishali : वैशाली पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश की आलोक में सुरक्षा व्यवस्था प्रतिबंधित सामानों की तस्करी अपराध एवं बदमाशों पर निगरानी रखने हेतु छापेमारी अभियान के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 - 3 वैशाली एक्सप्रेस के कोच संख्या एस 4 के सीट नंबर 11 पर सफर कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को जांच किया गया। पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम शंभू कुमार उम्र 41 वर्ष पिता देवनारायण चौधरी ग्राम सिमराही वार्ड नंबर 11 थाना राघोपुर जिला सुपौल बताया। तलाशी के क्रम में 10 पैकेट में करीब 10 किलो गांजा बरामद किया गया। यह जानकारी आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक साकेत कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि पीएम के बिहार आगमन पर विशेष जांच अभियान उप निरीक्षक राकेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार के साथ चलाए जा रहा था।


इस दौरान वैशाली एक्सप्रेस के आगमन के उपरांत कोच संख्या एस 4 के सीट नंबर 11 पर सफर कर रही यात्री को संदिग्ध प्रकार सामानों की जांच छापेमारी दल के द्वारा की गई। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने अपना नाम शंभू कुमार बताया। 10 पैकेट करीब 10 किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि गांजा लेकर सुपौल से दिल्ली जा रहा हूं। तस्कर ने बताया कि कम लागत पर खरीद कर ऊंचे दाम पर दिल्ली ले जाकर बिक्री करते हैं।बरामद गांजा का कीमत करीब दो लाख रुपए बताया गया। साकेत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के पश्चात उप निरीक्षक राकेश कुमार के द्वारा दिए गए प्राथमिकी के आधार पर राजकीय रेल पुलिस थाना हाजीपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

Scan and join

darsh news whats app qr