darsh news

Bihar News : जहानाबाद में सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत...

Bihar News: Jahanabad mein sadak hadsa, bike sawar ki maut..

Jehanabad : जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ढकनी बिगहा गांव के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान भेलावर थाना क्षेत्र के नियाज़ीपुर गांव निवासी अरविंद दास के रूप में हुई है। मृतक के भाई भोला कुमार ने बताया कि अरविंद दास अपने ससुराल टेकारी जा रहे थे। रास्ते में जैसे ही वह ढकनी बिगहा गांव के समीप पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर के बाद अरविंद गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। सूचना मिलते ही मखदुमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना है, लेकिन इसके बावजूद चालक सबक नहीं ले रहे हैं।



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Patna News : CM नीतीश कुमार आज जाएंगे दिल्ली, अचानक से करेंगे मुलाकात... https://darsh.news/news/Patna-News-CM-Nitish-Kumar-aaj-jayenge-Delhi-achanak-se-karenge-mulaakaat-298270



Scan and join

darsh news whats app qr