darsh news

Bihar News : जल संसाधन विभाग के कार्यालय पर चिपका कुर्की का इश्तेहार

Bihar News : Jal Sansadhan Vibhag ke Karyalaya par Chipka Ku

Kaimur : कैमूर जिले के मोहनिया में स्थित जल संसाधन विभाग के कार्यालय पर डुगडुगी बजाकर सिविल कोर्ट मोहनिया के आदेश पर इश्तहार चिपकाया गया। विभाग के कार्यालय के साथ आस पास की लगभग कुल 3:75 एकड़ की जमीन को कोर्ट ने नीलाम करने का आदेश जारी किया है। डुगडुगी बजता देख आसपास काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कोर्ट ने यह आदेश मेसर्स शिव शंकर कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के बकाया राशि का भुगतान जल संसाधन विभाग के कार्यालय द्वारा नहीं करने पर जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि इस कंपनी का 28 लाख रुपए का बकाया 1992 में विभाग पर था। जिसका भुगतान नहीं करने के बाद पीड़ित ने व्यवहार न्यायालय भभुआ का सहारा लिया। 

जहां कोर्ट ने पहला आदेश भुगतान करने को लेकर जल संसाधन विभाग को जारी किया था। उस पर भी लोगों द्वारा कोई अमल नहीं किया गया तो याचिका कर्ता ने मोहनिया सिविल कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई। सिविल कोर्ट द्वारा 1992 का 28 लाख रुपए बकाया राशि पर प्रतिवर्ष 16% की दर से ब्याज जोड़कर यानी अब तक डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान यथाशीघ्र करने का आदेश जारी किया है। नहीं करने पर जल संसाधन विभाग के कार्यालय के साथ विभाग के आसपास का जमीन 3:75 एकड़ पर इस्तेहार चिपका दिया गया है और उसकी नापी करा कर विभाग को भी कॉपी दे दी गई है।


कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

Bihar Weather News : बिहार में फिर बदला मौसम का मिजाज, उसम भरी गर्मी से लोग बेहाल... आज भी.. https://darsh.news/news/Bihar-Weather-News-Bihar-mein-phir-badla-mausam-ka-mijaaj-usme-bhari-garmi-se-log-behaal-Aaj-bhi-511590

Scan and join

darsh news whats app qr