darsh news

Bihar News : सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत...

Bihar News: Sadak paar karne ke dauran agyaat vahan ki takka

Vaishali : वैशाली जिले के हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के भगवानपुर थाना क्षेत्र के वालिसपुर में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से सड़क पार कर रहे एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्सा लोगों ने हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर जाम खुलवाया। वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया है। मृतक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदन सिंह गांव निवासी हरिंदर महतो के पुत्र छोटन कुमार के रूप में हुआ है। बताया गया है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में अपने नए घर से पुराने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान वालिसपुर के समीप सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने जोड़दार ठोकर मारी और मौके से फरार हो गया इसकी सूचना गांव वालों को मोबाइल के जरिए प्राप्त हुआ जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा भी शुरू कर दिया परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि मृतक तीन भाई था और यह सबसे छोटा था। कुछ देर के लिए हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई वहीं भगवानपुर थाना कि पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जिसको पोस्टमार्टम के लिए सब सदर अस्पताल में भेज दिया गया है जहां पर पोस्टमार्टम के बाद सब परिवार वालों को सौंप दी गई है।

Scan and join

darsh news whats app qr