Bihar Politics : भूरा बाल पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने RJD पर कसा तंज, कहा- लालू जी के समय में यही होता...

Patna : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक के द्वारा भूरा बाल साफ किए जाने पर बयान सामने आया है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, राष्ट्रीय जनता दल के समय में यही होता था और उसे समय जातीय उन्माद फैला दिया जाता था। लालू जी के समय में यही होता आया है इसीलिए यह लोग फिर इसकी शुरुआत करना चाह रहे हैं।
प्रधानमंत्री के 18 तारीख को मोतिहारी दौरे पर उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री आ रहे हैं प्रधानमंत्री जब भी आते हैं बिहार में उद्घाटन और शिलान्यास होता है। साथ ही, बिहार को तोहफा देकर जाते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री को देखने के लिए लाखों लोग आते हैं। क्योंकि, 3 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर बिहार में आ चुके हैं। यह काम बड़ी बात नहीं है और बिहार में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है तो इस बार भी प्रधानमंत्री आएंगे बिहार को बहुत कुछ देकर जाएंगे।