Bihar Politics : CM नीतीश को लगा बड़ा झटका, JDU छोड़ कांग्रेस का थामा दामन...

Motihari : मोतिहार से खबर है... जहां CM नीतीश की पार्टी JDU को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। मोतिहारी में जिले के बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है। CM के द्वारा वक्फ बिल के समर्थन सहित अन्य मुद्दों को लेकर इस्तीफा दिया है। JDU के जिला उपाध्यक्ष और जिला प्रवक्ता के साथ दर्जन भर लोगों ने JDU पार्टी का साथ छोड़ा है। वहीं इस्तिफे के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशिभूषण राय ने सदस्यता दिलाई है।
आपको बता दें कि, चुनावी वर्ष में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ जदयू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जदयू के द्वारा वक्फ बिल का समर्थन करने के बाद पार्टी से एक के बाद एक लगातार अल्पसंख्यक समुदाय के नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। मोतिहारी में फिर एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष और जिला प्रवक्ता सहित दर्जनों लोगों ने इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
मोतिहारी के बंजरिया पंडल स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष शशि भूषण राय ने जदयू छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और उनका पार्टी में स्वागत किया है। JDU से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने वाले जिला प्रवक्ता डॉक्टर शाबा अख्तर शौक ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को काफी उम्मीदें थी। लेकिन, उन्होंने जिस तरीके से अपने सहयोगियों के इशारे पर वक्फ बिल का समर्थन कर मुस्लिम समुदाय के पीठ में खंजर भोकने का काम किया है। इससे हमारा समुदाय खासा नाराज है इसी को देखते हुए हमने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट