darsh news

Bihar Politics : Chirag Paswan को लेकर Jamui सांसद Arun Bharti का बड़ा बयान, कहा- बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को लेकर लगातार बिहार...

Bihar Politics : Chirag Paswan ko lekar Jamui Sansad Arun Bh

Gaya Ji : गया जी शहर के एक निजी होटल के प्रांगण में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा नव संकल्प सभा को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जमुई सांसद अरुण भारती शामिल हुए। इस दौरान एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि, हमारे नेता चिराग पासवान विकसित बिहार के तहत बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को लेकर लगातार बिहार के प्रमंडल में सभा कर रहे हैं। इस दौरान वे समाज और लोगों के बीच जा रहे हैं और अपनी बातों को रख रहे हैं। बिहार के विकास को लेकर चिराग पासवान दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि, इससे पहले राजगीर, मुंगेर, सारण सहित अन्य कई जगहों पर सभा हो चुकी है। 

वहीं, आने वाले समय में गया जी में भी महासभा होगी, जिसमें चिराग पासवान अपनी बातों को रखने का कार्य करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि, बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी। हमलोगों ने यह निश्चित कर लिया है कि, बिहार के लोगों का विकास और उनका उत्थान हर हाल में करेंगे। इस मौके पर लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना, राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, संसदीय दल के जिला प्रभारी ठाकुर सुमन सिंह, महिला नेत्री शोभा सिन्हा और रीता गहलोत सहित कई लोग उपस्थित रहे।


गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr