darsh news

Bihar Politics : जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने सरकार साधा पर निशाना, पप्पू यादव को कहा- बिना बुलाए नहीं जाना चाहिए...

Bihar Politics : Jan Suraj ke Rashtriya Adhyaksh Uday Singh

Purnia : जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, बिहार बदलाव चाहता है और जन सुराज विकल्प के रूप में उभर रहा है। सीटों की चिंता नहीं, हमारा लक्ष्य बिहार में सकारात्मक परिवर्तन है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, वोट की राजनीति बंद करके सेना आधुनिकीकरण पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने पुराने विमानों से देश की सुरक्षा को खतरा बताया और सेना के बजट में उपकरणों की खरीदी के लिए कम राशि जाने पर चिंता जताई। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, बिना बुलाए नहीं जाना चाहिए। जिले की छवि खराब होता है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर मेडिकल कॉलेज पर "पैसे और ताकत" से कब्जे का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि, 16 जुलाई को धमदाहा के फील्ड ग्राउंड में 'बिहार बदलाव सभा' का आयोजन होगा, जिसमें प्रशांत किशोर जनता से संवाद करेंगे।


पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr