darsh news

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, '2025 के चुनाव में हार के डर से...'

Bihar Politics: Kendriya Mantri Nityanand Ray ne Tejashwi Ya

Vaishali : वैशाली जिले के हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनाव वहिष्कार पर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। नित्यानंद राय ने कहा कि, तेजस्वी यादव को मैं साफ स्पस्ट रूप से बताना चाहता हूं कि लोकतंत्र की व्यवस्था में चुनाव सबसे बड़ा महत्व पूर्ण सब्जेक्ट है। उन्होंने कहा कि आप चुनाव का बहिष्कार की बात सोच है वह हार से भयभीत हो गए है। उन्होंने कहा कि आगामी 2025 का चुनाव में हमारे गठबंधन यानी महागठबंधन घमंडीया का सुपरा साफ होने वाला है। यह ऐहसास हो गया है महागठबंधन के सभी नेताओं को,तेजस्वी यादव उसका नेता है जो हाहाकार मची है हार का भय का, इस कारण चुनाव का बहिष्कार का बात करते है। तेजस्वी यादव बंगलादेशी, रोहंगिया और घुसपैठियों के सहयोग से चुनाव जीतना चाहते है। क्या मतदाता सूची में ओरिजनल मतदाताओं पर भरोषा नही है। 


अवैध रूप से मतदाता सूची में नाम दर्ज करा लिया है,आज जब चुनाव आयोग के द्वारा बिहार में मतदाता सूची का पुनरिक्षण जब तय हुआ यह कार्यक्रम चला,उन्होंने कहा कि अवैध रूप से जो मतदाता बने उसकी।नाम कटना चाहिए, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की लड़ाई में चुनाव वहिष्कार की बात सोचते यह लोकतांत्रिक है कि आप को लोकतंत्र में विश्वास नही है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को परिवारवाद में विश्वास है उन्होंने कहा कि 2025 के चुनाव में हार का हाहाकार में भयभीत होकर यह बयान दे रहे है। उन्होंने कहा कि 98 % अभी तक जो मतदाता अपना मतदाता सूची में नामांकन करा लिया है,आप।कह रहे हैं कि लोग समझेंगे नही यह भ्रम फैलाने वाली बात है। 



Scan and join

darsh news whats app qr