darsh news

Bihar Vidhan Sabha LIVE: विधानसभा सत्र के आखिरी दिन भी जोरदार हंगामा, 11 मिनट ही चला सदन, CM नीतीश ने कहा- सब धाय-धाय हैं...

Bihar Vidhan Sabha LIVE: Vidhansabha Satr ke aakhiri din bhi

Patna : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। पहले 4 दिन जोरदार हंगामा देखने को मिला, तो वहीं आज भी माहौल गरम रहा। हालांकि, सदन शुरू होने के 6 मिनट बाद ही विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने दोपहर 2 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दिया। आपको बता दें कि, मानसून सत्र के आखिरी दिन भी विधानपरिषद में खूब नारेबाजी और नोक-झोक हुई। विपक्षी सदस्य आज भी काले कपड़े पहनकर में सदन आए थे और कार्यवाही शुरू होते ही वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसी बीच सत्ता पक्ष के सदस्य भी खड़े होकर शिक्षकों के प्रदर्शन और सदन को बाधित करने का आरोप लगाकर विपक्ष पर हमलावर हो गए। विपक्षी सदस्य वोट की चोरी नहीं चलेगी, राज्य सरकार होश में आओ, जैसे नारे लगातार लगा रहे थे। इस बीच सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम भी पहुंचे मगर विपक्ष का हंगामा जारी रहा।


वहीं, सभापति अवधेश नारायण सिंह के आग्रह के बाद भी विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए। जिसके बाद सभापति ने कहा कि ऐसे हाय-हाय कीजिएगा तो चुनाव के बाद भी हाय हाय करते रहिएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, मौसम ठंडा है आप लोग क्यों गरम है। विपक्षी सदस्यों के हाय-हाय के नारे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खड़ा हो गए और कहा कि, सब पूरा हाय-हाय नहीं धाय-धाय हैं। विधानसभा से परिषद तक सब अनाप-शनाप कर रहे हैं। जब सुनना चाहिए तो सुनते नहीं है। कुछ सुन ही नहीं रहे हैं। सभापति ने शोर शराबा बढ़ता देख 11 मिनट बाद ही सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Scan and join

darsh news whats app qr