darsh news

बिहार विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में EoU की बड़ी कार्रवाई, विधायकों से पूछताछ जारी...

Bihar Vidhayakon ki kharid-farokht mamle mein EOU ki badi ka

Patna : 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में विश्वास मत पेश करने के दौरान सामने आए विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EoU) ने जांच तेज कर दी है। इसी क्रम में EoU ने परबत्ता से जदयू विधायक डॉ. संजीव को पूछताछ के लिए तलब किया। डॉ. संजीव नोटिस मिलने के बाद EoU कार्यालय पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनसे कर रहे है पूछताछ ।


प्रमोद कुमार भी पूछताछ के लिए EoU कार्यालय में उपस्थित हुए। सूत्रों के मुताबिक, EoU ने दोनों से इस मामले से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर सवाल पूछे हैं। पूछताछ के दौरान विधायकों से किसी विशेष दल या व्यक्ति से संपर्क, पैसे के लेन-देन की संभावनाएं और राजनीतिक दबाव जैसे पहलुओं पर फोकस किया गया।


EoU सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी इस मामले में सभी पहलुओं को गंभीरता से खंगाल रही है। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। मामले में आगे और भी कई लोगो से पूछताछ की संभावना जताई जा रही है। EOU का कहना है कि सभी साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है 


पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr