darsh news

Bihar Weather: आज रिमझिम बौछारों से कूल रहेगा बिहार, 15 अगस्त को लेकर...

Bihar Weather: Aaj rimjhim baucharon se cool rahega Bihar, 1

Patna : बिहार में 15 अगस्त के दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। गयाजी और पश्चिम चंपारण में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के अधिसंख्य भागों में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। 



48 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में परिवर्तन की संभावना नहीं है।


वहीं, बीते गुरुवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ मौसम सामान्य बना रहा। बीते 24 घंटों के दौरान पटना जिले के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। पटना जिले के अथमलगोला में सर्वाधिक वर्षा 226.2 मिमी दर्ज किया गया। पटना के अधिकतम तापमान में गुरुवार को 6 डिग्री वृद्धि के साथ 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/79th-Independence-Day-2025-LIVE-PM-Modi-ne-Lal-Kile-par-fahraya-jhanda-rashtra-ke-naam-de-rahe-sambodhan-dekhe-LIVE-871669

Scan and join

darsh news whats app qr