darsh news

Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन 9 जिलों में होगी जोरदार बारिश

Bihar Weather: Bihar mein bhari baarish ka alert jaari, in 9

Patna : बिहार में लगातार मानसून एक्टिव है। वहीं आज यानि बुधवार को ज्यादातर जिलो में बारिश की संभावना है। आज उत्तर बिहार में अधिक वर्षा तो दक्षिण बिहार में बारिश कुछ कमजोर रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज बुधवार को उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के पूर्वी इलाके मिलाकर 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।


पश्चिम चंपारण, सिवान और गोपालगंज में बहुत भारी बारिश की प्रबल संभावना है तो पूर्वी चंपारण, सारण, समस्तीपुर, खगड़िया, किशनगंज और मुंगेर में कई जगह पर भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। इन सभी जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान है।


इसके अलावा आज पूर्वी इलाके के भागलपुर, बांका, जमुई, पूर्णिया, कटिहार में भी अधिक वर्षा की संभावना है तो दक्षिण बिहार के नालंदा, नवादा, बेगूसराय, मे भी मध्यम स्तर की वर्षा की प्रबल संभावना है। 


बिहार में मौसम खराब बना हुआ है और अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला थमने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 24 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें से 16 जिलों में यलो अलर्ट और 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। यलो अलर्ट वाले जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि ऑरेंज अलर्ट वाले इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  https://darsh.news/

Scan and join

darsh news whats app qr