darsh news

Bihar Weather News : बिहार में फिर बदला मौसम का मिजाज, उसम भरी गर्मी से लोग बेहाल... आज भी..

Bihar Weather News: Bihar mein phir badla mausam ka mijaaj,

Patna : बिहार में लगातार मानसून अपना अलग-अलग असर दिखा रही है। वहीं बीते बुधवार को दिन में तीखी धूप और बादलों की आवाजाही के कारण उमस भरी गर्मी बनी रही। लेकिन, शाम में मौसम सामान्य बना रहा। हालांकि, आज से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकती है।


आपको बता दें कि, बिहार के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तो वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, आज गुरुवार को राजधानी पटना सहित 12 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है।



बता दें कि, बीते बुधवार को राजधानी सहित 16 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। पटना के अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि, 35.1 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। तो वहीं, पूर्वी चंपारण में 24 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली।


बता दें कि, बीते 24 घंटों के दौरान वैशाली के पातेपुर में 34.4 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई है और गयाजी के मोहरा में 22.6 मिमी, अतरी में 22.6 मिमी, मुजफ्फरपुर के रेवाघाट में 20.4 मिमी, अररिया के सिकटी में 14.6 मिमी, वैशाली में 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Bihar Crime : पटना में 5वीं की छात्रा ने खुद को की आग के हवाले, लोगों ने की तोड़फोड़ और पुलिस पर हमला   https://darsh.news/news/bihar-crime-patna-mein-5vi-ki-chhatra-ne-khud-ko-ki-aag-ke-hawale-logon-ne-ki-todphod-aur-police-par-hamla-974221




Scan and join

darsh news whats app qr