darsh news

बिहार को मिला देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

Bihar gets the second largest cricket stadium in the

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सरकार लोगों को एक से बढ़ कर एक नई योजनाओं की घोषणा करने के साथ ही नई योजनाओं का उद्घाटन कर रही है। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम की सौगात दी। नालंदा के राजगीर में एक हजार 121 करोड़ रुपए की लागत से बना देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन कर तैयार हो गया है जिसका उद्घाटन सीएम नीतीश ने रविवार को किया। 

सात वर्षों में बन कर तैयार हुआ यह स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद के बाद दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। क्रिकेट स्टेडियम राज्य को समर्पित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि अब बिहार खेल की गतिविधियों में और भी आगे बढ़ेगा। खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। 90 एकड़ में बने इस स्टेडियम में करीब 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

Scan and join

darsh news whats app qr