darsh news

बिहार के राजगीर में एशिया कप का 29 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजन, पढ़ लीजिए पूरा शेड्यूल...

Bihar ke Rajgir mein Asia Cup ka 29 August se 7 September ta

Patna : एशिया कप 29 अगस्त से 7 सितम्बर तक बिहार के राजगीर में का आयोजन होना है। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता का विजेता अगले वर्ष के एफआईएच विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगा। आपको बता दें कि, भारतीय पुरुष हॉकी टीम आगामी एशिया कप की तैयारियों के तहत 15 से 21 अगस्त तक पर्थ में होने वाली चार मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। बता दें कि, विश्व रैंकिंग में 8वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम 15, 16, 19 और 21 अगस्त को छठे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की टीम का सामना करेगी।



पर्थ में खेले जाएंगे सभी मैच।

एशिया कप का आयोजन 29 अगस्त से सात सितम्बर तक बिहार के राजगीर में होगी। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता का विजेता अगले वर्ष के Men's FIH Hockey World Cup के लिए सीधे क्वालीफाई करेगा। हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक बयान में भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि, यह दौरा बिहार में होने वाले हीरो एशिया कप से ठीक पहले महत्वपूर्ण समय पर हो रहा है। वहीं भले ही यह मैत्रीपूर्ण श्रृंखला है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से हमें खुद को परखने का अच्छा मौका मिलेगा।


वहीं, हाल ही में यूरोप में एफआईएच प्रो लीग में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। जिसमें, ऑस्ट्रेलिया ने दोनों चरणों में भारत को 3-2 से हराया था। भारत ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया पर 3-2 से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया ने 2013 से इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 51 मैचों में से 35 में जीत हासिल की है। भारत ने नौ बार जीत हासिल की है, जबकि सात मैच ड्रॉ रहे हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr