darsh news

Bihar Weather Update : बिहार के इन जिलों में तेज बारिश का संभावना ; अगले 7 दिन तक भयंकर बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी...

Bihar ke in zilon mein tez baarish ka sambhavna : agle 7 din

Patna : बिहार में मौसम ने एक बार फिर से करवट फेरी है। वहीं, मंगलवार की शाम से ही कई जिलों में तेज बारिश हुई है। आगर बात करे राजधानी पटना की तो पटना में भी मंगलवार की रात को जमकर बारिश हुई है। वहीं पूर्णिया, भागलपुर, वैशाली, भोजपुर और जहानाबाद में भी बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि, अगले 7 दिनों तक बिहार में भारी बारिश हो सकती है। खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा। वहीं, आज यानि बुधवार को कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इधर, बारिश की वजह से गंगा नदी के किनारे वाले इलाकों में बाढ़ जैसे स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग ने लोगों से नदी किनारे जाते समय सावधानी बरतने की अपील की है।



मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 20 अगस्त सुबह 8:30 बजे से 21 अगस्त सुबह 8:30 बजे तक के लिए बिहार में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।



उत्तर बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और शिवहर सहित 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सात ही, भारी वर्षा और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।


दक्षिण और मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर और बेगूसराय में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवा और वज्रपात की संभावना अधिक बताई गई है।


वहीं, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा जिलों में भी मौसम विभाग ने गंभीर चेतावनी दी है। इन इलाकों में मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/vote-adhikar-yatra-nalanda-pahunche-rahul-tejaswi-karyakartao-ne-kiya-anokha-swagat-989422

Scan and join

darsh news whats app qr