darsh news

बिहार की राजनीति में अगले महीने होगा खेला,राजद विधायक का बड़ा दावा

Bihar ki rajniti me agle mhine hoga khela rjd vidhayk ka bda




 राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लगातार मंच से माफी मांगे जाने पर कि हम अब इधर-उधर नहीं जाएंगे भाजपा के साथ रहेंगे उन्होंने बड़ा दावा कर दिया 


 भाई वीरेंद्र दावा कर दिया है कि इंतजार कीजिए अगले महीने देखे क्या होता है. उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए अगले महीने क्या होगा बिहार में


 चिराग पासवान के द्वारा यह कहे जाने पर की मेरे चाचा पशुपति पारस एनडीए में थे ही नहीं इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा दोनों को लेकर चल रही है और खेल रही है


 झारखंड और महाराष्ट्र के एग्जिट पोल पर कहां की सरकार वहां इंडिया गठबंधन की बन चुकी है इसमें कहीं कोई शंका है ही नहीं है 


 शिक्षकों की नियुक्ति पत्र को लेकर तेजस्वी यादव के द्वारा क्रेडिट लिए जाने पर उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए हम लोगों ने ही यह रोड में मनाया था किसी के बोलने से कोई फायदा होने वाला नहीं है. तेजस्वी यादव का रोड में बनाया हुआ है कि नीतीश कुमार आज नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. 




Scan and join

darsh news whats app qr