Bihar Nuclear Power Plant : बिहार में Manohar Lal Khattar की बड़ी घोषणा : बनेगा न्यूक्लियर पावर प्लांट, कहा- हम मदद करेंगे...

Patna : ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर पटना पहुंचे। जहां, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, बिहार में न्यूक्लियर प्लांट बनाया जाएगा। जिससे बिजली का उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने इसको लेकर सहमति दे दी है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, आने वाले समय में देश को और अधिक पावर की जरूरत होगी। इस जरूरत को पूरा करने के लिए हम सभी राज्यों में एक न्यूक्लियर प्लांट की स्थापना करना चाहते हैं।
बिहार के विषय में कहा कि, बिहार सरकार न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाए, हम मदद करेंगे। पूरे देश में 6 स्मॉल माड्यूलर रिएक्टर लगाने की योजना है। जिसमें से एक बिहार में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, अधिक से अधिक ऊर्जा का उत्पादन बिहार में हो, केंद्र सरकार का उद्देश्य है और इसको लेकर हम लोगों ने यहां इस तरह के प्लांट लगाने की योजना बना लिया है।