darsh news

बिहार में अपराधियों का खौफ : पिस्टल दिखाकर महिला से चेन स्नेचिंग, CCTV में कैद हुई घटना...

Bihar mein aparadhiyon ka khauf: Pistol dikha kar mahila se

Bhagalpur : भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने सुबह-सुबह मॉर्निंग वाक के दौरान एक वृद्ध महिला से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। बता दें कि, अपराधी पिस्टल दिखा कर महिला की गले से सोने के चैन की छिंतई की और मोके से फरार हो गया। हालांकि, पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। यह मामला ओधोगिक थाना क्षेत्र के ज्योति बिहार कॉलनी के पास की बताई जा रही हैं, जहां सुबह-सुबह एक वृद्ध दंपति मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे और अपराधी अचानक आकर हथियार दिखा कर गले का चेन लेकर फरार हो गया। वहीं मोके पर महिला के पति हिम्मत दिखकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चंगुल से अपराधी फरार होने में सफल रहा। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हआ।

Scan and join

darsh news whats app qr