darsh news

दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार में हाई अलर्ट, चुनाव के साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों की बढ़ाई गई सुरक्षा

Bihar on high alert after Delhi blasts

पटना: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लालकिला के समीप एक कार में ब्लास्ट की घटना के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। घटना के बाद विधानसभा चुनाव और सुरक्षा के मद्देनजर बिहार में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है। मामले में पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी आईजी, DIG, SSP और SP को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया है। पुलिस हेडक्वार्टर ने विधानसभा चुनाव और दिल्ली की घटना के बाद बिहार के सभी एयरपोर्ट, विभिन्न धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बड़े सार्वजनिक स्थल, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है। 

इसके साथ ही पुलिस हेडक्वार्टर ने संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या अन्य वस्तुओं की सूचना पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है एवं सभी स्तर पर गठित शांति समितियों एवं व्हाट्सएप्प ग्रुप को सक्रिय करने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस सख्त निगरानी कर रही है। 

 दिल्ली ब्लास्ट के बाद एडीजी के निर्देश के अनुसार गया के महाबोधि मंदिर, पटना जंक्शन पर स्थित हनुमान मंदिर, बरौनी पाइप लाइन, जयप्रकाश नारायण हवाई अड्‌डा पटना, हवाई अड्‌डा गया, हवाई अड्डा दरभंगा, बरौनी रिफाइनरी, एनटीपीसी बाढ़, गुरु गोविन्द साहब गुरुद्वारा, इण्डियन ऑयल टर्मिनल सिपारा की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। राज्य के महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों, माननीय उच्च न्यायालय / अन्य न्यायालयों की सुरक्षा, विधान सभा, विधान परिषद, सभी सचिवालय, राजभवन, माननीय मुख्यमंत्री आवास, विशिष्ट व्यक्तियों के आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

Scan and join

darsh news whats app qr